नन्हे मुन्नों ने श्री कृष्ण राधा बनकर मनाया जन्म उत्सव
नीमच बृज की छोरी से राधिका गोरी से मैया करा दे मेरा ब्याह..... मैया यशोदा नटखट कन्हैया.... मधुबन में जो कन्हैया मिले राधा कैसे ना झूमें, आज राधा को श्याम याद आ गया आदि भजनों की प्रस्तुति पर पूरा माहौल वृंदावन धाम हो गया था। अवसर था। 19 अगस्त को टीआईटी कॉलोनी स्थित न्यू सनराइज एक्सीलेंट स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन में प्रातः 9 :00 बजे विद्यालय के बच्चों द्वाराआयोजित जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के राधा- कृष्ण बने सुंदर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक भजनों को मधुर स्वर लहरियों पर आकर्षण देते हुए ने प्रस्तुति दी तो विद्यालय का रंगमंच तालियो की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने अपार जोश एवं उत्साह के साथ सभी संस्कृति प्रस्तुति दी तो नन्हें- मुन्नों में आत्मविश्वास की एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों के साथ सहभागिता निभाई। जो कृष्ण सुदामा बनकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षण प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चें एवं स्टाफजन उपस्थित था ।