मंदसौर किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट ने मांगी जैन आयोग की रिपोर्ट

मंदसौर किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट ने मांगी जैन आयोग की रिपोर्ट

 मंदसौर किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट ने मांगी जैन आयोग की रिपोर्ट

मंदसौर (ईएमएस)। 6 जून 2017 को मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली चलने से 6 किसानों की मौत हुई थी। सरकार ने जांच कराने के लिए जैन आयोग का गठन किया था। जैन आयोग की रिपोर्ट अभी तक शासन ने ना तो पटल पर रखी, नाही जांच निष्कर्ष के आधार पर दोषियों पर कोई कार्यवाही की।
जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की याचिका पारस सकलेचा द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ मैं दायर की गई थी। न्यायमूर्ति विवेक रुसिया और न्यायमूर्ति अमरनाथ केसरवानी की संयुक्त खंडपीठ ने सरकार से जैन आयोग की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं की है। इस पर जवाब मांगा है।