मिला पति का शव,बाइक सहित पुलिया से नदी में बह गए में थे दंपति

मिला पति का शव,बाइक सहित पुलिया से नदी में बह गए में थे दंपति

 

मिला पति का शव,बाइक सहित पुलिया से नदी में बह गए में थे दंपति


उदयपुर(हुसैनी बोहरा)।उदयपुर के लोयरा क्षेत्र में नदी में बहे दंपति के शव निकाल लिए गए है। पत्नी का शव मिलने के बाद पति के शव की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही। हालांकि शुरूआती एक घंटे के दौरान ही शव मिल गया। इसके बाद टीम ने उसे मोर्चरी भिजवाया। टीम ने शुक्रवार को महिला का शव बाहर निकाला था। टीमें गुरूवार सुबह से रेस्क्यू चला रही थी। लेकिन नदी से बाइक मिलने के बाद भी शाम तक शव नहीं मिले। इसके बाद शुक्रवार को फिर रेस्क्यू शुरू हुआ औरदंपति की पहचान रामा ग्राम पंचायत के हिंडोली गांव निवासी प्रेमलाल गमेती (40) और धापू बाई (38) के रूप में हुई है। दोनों अपने घर से सुबह मजूदरी पर जाने के लिए निकले थे। लोयरा के पास पुलिये पर एक दंपति बीएसएफ छावनी की तरफ जा रहा था। बहाव तेज होने से दंपति बहकर आगे चले गए। पुलिस ने प्रेमलाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। तीसरे दिन रेस्क्यू खत्म होने के बाद टीमों ने भी राहत की सांस ली है।