रवि-चित्रा योग में बुधवार को होगा मंगलमूर्ति का आगमन

रवि-चित्रा योग में बुधवार को होगा मंगलमूर्ति का आगमन

 रवि-चित्रा योग में बुधवार को होगा मंगलमूर्ति का आगमन


 नीमच (निप्र)। इस बार मंगलमूर्ति का आगमन उनके प्रिय बुधवार को मंगलकारी रवि योग और चित्रा नक्षत्र में 31 अगस्त को होगा। शहर में 1100 से अधिक छोटे-बड़े पंडालों में तीन से 21 फीट तक ऊंची मूर्तियां नजर आएंगी। अनंत चतुर्दशी पर 9 सितंबर को उनकी विदाई होगी।ज्योतिर्विद् कान्हा जोशी के मुताबिक भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 31 अगस्त को गणेश स्थापना होगी। चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 3.04 बजे शुरू होकर 31 अगस्त को दोपहर 3.23 बजे तक रहेगी। रवि योग में सभी अशुभ प्रभाव समाप्त होते हैं। ऐसे में भगवान गणेश की स्थापना और पूजन मंगलकारी होगा।