रेल परिवहन-बिसलवास कलां-नीमच के बीच डबल ट्रैक का काम, कई ट्रेनों का आवागमन रहेगा प्रभावित
नीमच। रतलाम मंडल के विसलवास कलां से नीमच के बीच डबल ट्रैक का कार्य प्रारंभ होने के कारण 8-9 नवम्बर तक अनेक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसार डबल ट्रैक का कार्य होने से यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर 20 अगस्त से 8 सितंबर तक चितौड़ से रतलाम के बीच निरस्त रहकर यमुना ब्रिज से चितौड़ तक आएगी-जाएगी। इसी तरह उदयपुर-रतलाम ट्रेन भी 21 अगस्त से 9 सितंबर तक सिर्फ चितौड़-उदयपपुर के बीच चलेगी तथा रतलाम-चितौड़ स्पेशल डेमु 21 अगस्त से 9 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
रेल यात्रियों का रखा जाए ध्यान-
यात्रियों का कहना है कि ट्रैक का कार्य सिर्फ बिसलवास से नीमच के बीच चलेगा इसलिए रेलवे को यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिस तरह उदयपुर व अजमेर तरफ से आने वाली ट्रेन चितौड़ तक आएगी, उसी तरह रतलाम तरफ से आने वाली ट्रेनों का आवागमन भी नीमच तक जारी रखा जाना चाहिए। इससे यात्रियों को भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी और रेलवे को भी राजस्व का ज्यादा नुकसान नहीं होगा।