लड्डू गोपाल उत्सव का किया आयोजन
नीमच।26 अगस्त को श्री प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में श्याम दीवाने भक्तों ने "लड्डू गोपाल उत्सव" आयोजित किया ।उत्सव में सभी अपने अपने लड्डू गोपाल एवं राधा कृष्ण को अद्भुत श्रृंगार करके उत्सव में लेकर आये। महिलाएं लहरिया परिधान पहन कर एकता का परिचय दिया उत्सव में सर्वजाति महिलाएं उपस्थिति थी ।
सभी नै लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना करके सभी को खिचड़ी , पंचमेवा,5 स्टार टॉफी, पान एवं पँजरी एवं फल का भोग लगाया, कोई लड्डू गोपाल कार में तो तो कोई बैलगाड़ी में तो कोई टोकरी में सज के आये कुछ लड्डू गोपाल ने तिरंगा लेकर भी पधारें ,महिलाओं ने मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। मेरे बाके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार.. यशोदा मैया जाया ललना देदे बधाई...दीना नाथ मेरी बात... राधे राधे बोल श्याम आएंगे... तू कृपा कर बाबा .. अन्य भजनों पर सभी सखियों ने बाबा के प्रेम आनन्द के साथ झूमी।* *सभी लड्डू गोपाल जी को बांसुरी भेंट की।फूलों की एवं इत्र की वर्षा की गई लड्डू गोपाल जी के खेलने के लिए चौपड़, पतंग,कैरम भी रखे गए ।अंतिम कड़ी आरती करने के बाद सभी को खिचड़ी,पंजरी, फल ,पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया*
💓🙏🏻💓🙏🏻💓🙏🏻💓🙏🏻💓🙏🏻💓