टूरिस्ट सिटी उदयपुर में मिली एमडीएमए ड्रग्स व हथियारों की बड़ी खेप, सकते में है पुलिस

टूरिस्ट सिटी उदयपुर में मिली एमडीएमए ड्रग्स व हथियारों की बड़ी खेप, सकते में है पुलिस

 टूरिस्ट सिटी उदयपुर में मिली एमडीएमए ड्रग्स व हथियारों की बड़ी खेप, सकते में है पुलिस 


उदयपुर । टूरिस्ट सिटी उदयपुर टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद एक फिर चर्चा में है। यहां पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स और हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। भारत में दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पंसद माने जाने वाले लेकसिटी उदयपुर में एमडीएमए की उपस्थिति ने पुलिस को चौंका दिया है। मैरिज डेस्टिनेशन और बड़ी तथा लग्जरी पार्टियों के लिये प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में एमडीएमए जैसे ड्रग्स की पहुंच से पुलिस सकते में है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया। इसके लिये पुलिस की ओर से आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।  जानकारी के अनुसार एमडीएमए ड्रग्स और हथियारों की खेप शहर के प्रतापनगर इलाके से बरामद की गई है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने रात को नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी में कार में एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस को कार में 4 पिस्टल के साथ 70 कारतूस भी मिले हैं।

  इसके साथ ही कार में 200-200 रुपये के नकली नोट मिलने की भी सूचना है। पुलिस ने ड्रग्स, हथियार और नकली नोट बरामद कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह ड्रग्स, हथियार और नकली नोट कहां से लाये गये और कहां सप्लाई किये जाने थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को खुलासा बड़े अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। बहरहाल पर्यटन नगरी में एमडीएमए ड्रग्स की मौजूदगी ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं।

  उल्लेखनीय है राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी झीलों और नसैर्गिक सौंदर्य के लिये दुनियाभर के पर्यटकों की पंसद है। राजस्थान आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों का राजस्थान टूर उदयपुर के बिना अधूरा रहता है। बीते कई बरसों से देश का उदयपुर बेस्ट मैरिज डेस्टिनेशन बना हुआ है। पिछले दिनों उदयपुर में नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर टेलर कन्हैयालाल का बेरहमी से गला काट दिया गया था। इससे देशभर में शांत मिजाज के लिये पहचाने जाने वाले उदयपुर की साख पर बट्टा लगा था। वहीं अब ड्रग्स और हथियारों की मौजदूगी से पर्यटन नगरी की पुलिस में हड़कंप मचा है।