अध्ययन कक्ष एवं छात्र परिषद शपथग्रहण समारोह आज

अध्ययन कक्ष एवं छात्र परिषद शपथग्रहण समारोह आज

 अध्ययन कक्ष एवं छात्र परिषद शपथग्रहण समारोह आज




नीमच ।  स्वतंत्रता के  अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का लोकार्पण एवं छात्र  परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आज 13 अगस्त शनिवार दोपहर 12:30 बजे सीएम राइज शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट मुख्य डाकघर के सामने परिसर में आयोजित किया जाएगा। विद्यालय प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने बताया कि  सेवाभावी वधवा परिवार द्वारा स्व. श्रीमती जसवंत कौर पति स्वर्गीय श्री मुंशीलाल वधवा की पावन स्मृति में विद्यालय में नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का लोकार्पण समारोह एवं नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एंव अंकुर अभियान के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान करेंगे । 
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार होंगे ।