बारिश के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट, बहुत सी ट्रेनें निरस्त
भोपाल । मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से रेल सेवाएं बाधित हुई है। गुना जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी होने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, इस कारण ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनें मध्यप्रदेश से धीमी गति से निकाली जा रही है। इस कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि गुना जिले का रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण वो क्षतिग्रस्त हो गया है। जंजाली के पास पार्वती नदी उफान पर आने के कारण पटरियां पानी में डूब गई थी।
ब्यावरा और कुंभराज में भी रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है। दूधी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बीना से नागदा तक चलने वाली बीना-नागदा ट्रैन को कैंसिल कर गुना तक चलाई जा रही है। वहीं साबरमती एक्सप्रेस को बीना, भोपाल रुट से भेजा जा रहा है। कोटा से इंदौर जाने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी को रुठियाई तक सीमित कर दिया गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं, जबकि कुछ को निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर होते हुए इंदौर-उज्जैन भेजा जा रहा है।
प्रदेश में बाढ़ का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों से धीमी गति से निकाला जा रहा है। 130 की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार कई स्थानों पर 30 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक यदि बारिश नहीं हुई तो इन ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। ट्रेनों की यह गति तीन रेल खंड औबेदुल्लागंज से बरखेड़ा, बरखेड़ा से बुदनी और दीवानगंज से सलामतपुर के बीच की है।
23 अगस्त को को कोटा से चलकर इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर समाप्त होगी। रुठियाई स्टेशन से कोटा के लिए प्रारम्भ होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी। गुना स्टेशन से बीना के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार 23 अगस्त को ही नागदा से प्रस्थान कर बीना को जाने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर समाप्त होगी। मक्सी-बीना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार बीना से प्रस्थान कर नागदा को जाने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से नागदा के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी बीना-मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।