भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथों कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक का विमोचन

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथों कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक का विमोचन

 भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथों कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक का विमोचन

*-देश का गौरव है कि विदेशी भी अब हिंदी सीख रहे*

*- इंदौर प्रेस क्लब भवन में हुए समारोह में मौजूद हस्तियों ने की गजल संग्रह की तारीफ

नीमच। देशभर में काव्य कला के माध्यम से मालवा को ख्याति दिलाने वाली नीमच की कवयित्री डॉ.प्रेरणा ठाकरे के छठे काव्य संग्रह के रूप में गजलों की पुस्तक 'महक जाफरानी' का विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कर कमलों से किया गया। इंदौर प्रेस क्लब के आनंद मोहन माथुर सभागार में आयोजित गरिमामयी समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं सहारा समय न्यूज चैनल हेड सुदेश तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जीतू जिराती, हेमचन्द मित्तल, ख्यात रचनाकार गिरेंद्रसिंह भदौरिया प्राण अतिथि के रूप में मंचासीन थे।

इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नए रचनाकार बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। डॉ प्रेरणा की पुस्तक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे केवल दो चार पन्ने इस पुस्तक के पलटे हैं, लेखन शैली का प्रवाह इतना उम्दा है कि खुद को पूरी पुस्तक पढ़ने से रोक नहीं पा रहा था। उन्होंने पुस्तक में लिखी गजल की पंक्तियों को पढ़कर उनका विश्लेषण भी बखूबी किया। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा साहित्य बहुत समृद्ध है, हमें इसे समृद्ध मानना होगा। हिन्दी की दुर्दशा कभी नहीं हो सकती। यह हमारा गौरव है कि अब भारत को समझने के लिए विदेशी भी हिन्दी सीख रहे हैं। उन्होंने लेखिका प्रेरणा ठाकरे को निरंतर नया सृजन कर हिन्दी और मालवा का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कहा कि महक जाफ़रानी किताब जाफ़रान की महक समान है।

वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी ने कहा कि कविता  कल्याणी होती है। डॉ. प्रेरणा ने गजल संग्रह सहित छः पुस्तकें लिखी और सभी में रचनाधर्मिता के लाजवाब प्रयोग हैं। एक कामकाजी महिला तमाम व्यस्तताओं के बावजूद इतना बेहतर लिखकर साहित्य को समृद्ध करती है यह अत्यंत प्रशंसनीय है। शब्द स्वागत एवं पुस्तक परिचय देते हुए मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने कहा कि 'इस पुस्तक में प्रेम, श्रृंगार, विरह से समायोजित ग़ज़ल हैं, जिसमें भाव प्रधानता है।' अतिथियों के हाथों डॉ प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक महक जाफरानी का करतल ध्वनि के बीच विमोचन किया गया। समारोह का आरंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत राऊ के पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष शिव डिंगू एवं मित्रमंडल सहित कलमकारों ने किया। पुस्तक विमोचन का संचालन एवं संयोजन कवि अतुल ज्वाला ने किया।

विमोचन उपरांत काव्य उत्सव का आरम्भ हुआ, जिसमें मंचस्थ गिरेन्द्र सिंह भदौरिया प्राण, भुवन मोहिनी, अमन अक्षर, अतुल ज्वाला, प्रेरणा ठाकरे, गौरव साक्षी, अवनीश पाठक सूर्य, मनीष कुमार मन, रुद्र प्रताप रुद्र, स्वाति सनोडिया, शिवा इन्दौरी, लव यादव व प्रद्युम्न शर्मा ने रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर किया। काव्य मंच का संचालन अंशुल व्यास ने किया।

समारोह में इतिहासकार डॉ. सुरेंद्र शक्तावत, रामबाबू शर्मा भोपाल, प्रदीप नवीन, मुकेश तिवारी, शिखा जैन, सुषमा व्यास राजनिधी आदि सहित जनप्रतिनिधि, रचनाकार, साहित्य प्रेमी, पत्रकारगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।