सेल्फी के क्रेज में जान जोखिम में डाल रहे युवा

सेल्फी के क्रेज में जान जोखिम में डाल रहे युवा

 कभी सड़क पर बैठकर तो कभी लेटकर ले रहे सेल्फी...


सेल्फी के क्रेज में जान जोखिम में डाल रहे युवा
नीमच । कुछ अलग तरह की सेल्फी लेने के क्रेज में युवा अपनी जान जोखिम में भी डालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कुछ अलग तरह की सेल्फी लेने का क्रेज युवाओं में पागलपन की हद तक पहुंचता जा रहा है। अलग तरह की सेल्फी लेने के प्रयास में देश भर में हुई कुछ दुर्घटना में कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं। मगर उसके बाद भी युवा पीढ़ी सुधरने को तैयार नहीं है। अपने शौक को पूरा करने के लिए ना तो उन्हें अपनी जान की परवाह है और ना ही अपने माता-पिता परिवार का कोई ख्याल है।
अलग तरह की फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के क्रेज में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कुछ युवा फोटो और सेल्फी लेने के लिए हाइवे  और फोरलेन पर पहुंच गए और दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे है। सेल्फी लेने के प्रयास में देश भर में हुई कुछ दुर्घटनाओं में कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं। मगर उसके बाद भी युवा पीढ़ी सुधरने को तैयार नहीं है। अपने शौक को पूरा करने के लिए ना तो उन्हें अपनी जान की परवाह है और ना ही अपने माता-पिता का कोई ख्याल है। हाइवे और फोरलेन पर सेल्फी लेने के नजारे अब आम हो चले है  यहां कई युवा फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिये तेज रफ्तार चल रही गाड़ियों से बच-बच कर सड़क पर बैठ और लेटकर फोटो खिंचवाने से भी परहेज नहीं कर रहे है।  इन मार्गो पर यह मंजर नजर आ रहा है कि  फोरलेन और हाइवे से निकल रही गाड़ियों के दौरान अगर थोड़ी सी चूक हो जाए तो इनकी जान पर आ सकती है। 
पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने के लिए जान जोखिम में डाल रहे --
जिले के पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सैलानियों की काफी भीड़ जुट रही है। प्रतिदिन शहर के समीप जाजू सागर बांध, जावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुखानंद तीर्थ धाम, मनासा क्षेत्र के भर्डादोह झरना, गांधीसागर, रामपुरा रिंगवाल सहित कई स्थलों पर  इन दिनों सैलानियों की काफी भीड़ जुट रही है।बारिश के मौसम में आकर्षक प्राकृतिक दृश्य व झरनों को देखने के लिए नीमच शहर से लगे भंवरमाता झरना पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इन स्थानों पर कुल लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण कई बाद गंभीर हादसे हो जाते हैं।
इन दिनों बरसाती झरनों से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कुछ सैलानी झरने के पास पहुंचकर सेल्फी लेते हैं जिनके फिसलने की आशंका रहती है। यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।