घर में बनाए रखना चाहते हैं बरकत तो आजमाएं वास्तु के ये टिप्स

घर में बनाए रखना चाहते हैं बरकत तो आजमाएं वास्तु के ये टिप्स

 घर में बनाए रखना चाहते हैं बरकत तो आजमाएं वास्तु के ये टिप्स



नई दिल्ली।  हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहे। लेकिन कई बार जाने-अनजाने की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां भी जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती हैं। अगर घर बनवाते समय आपने वास्तु का ध्यान न दिया हो तो अब घबराने की जरूरत नहीं है और न घर में तोड़-फोड़ करके चीजों को बदलने की। बस वास्तु के ये आसान से उपाय आजमाकर भी आप अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं...
घर के मुख्य द्वार से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। ऐसे में वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर का मेन गेट हमेशा दो दरवाजों वाला होना शुभ माना गया है। साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि मुख्य द्वार में जंग न लगी हो।
वास्तु के अनुसार घर में बेकार पड़ा हुआ सामान भी घर के लोगों के जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि घर में कबाड़ या टूटे-फूटे सामान को इकट्ठा न करें।घर में पैसों की कमी से बचने और मां लक्ष्मी की कृपा के लिए वास्तु के अनुसार घर की तिजोरी में मोरपंख को खड़ा करके रखें। मान्यता है कि इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती।
बहुत से लोग घर में साज-सज्जा के लिए नकली फूलों को रखना पसंद करते हैं। लेकिन वास्तु के मुताबिक घर में बिना सुगंध वाले नकली फूल नकारात्मक ऊर्जा का कारक माने जाते हैं। इसके अलावा घर या पूजा स्थल में सूखे हुए फूल रखना भी दरिद्रता का कारण बन सकता है।घर में रखी सेंट्रल टेबल का आकार गोल होना शुभ नहीं माना गया है। साथ ही आपके घर में कहीं भी गोलाकार आईना न लगाएं।