उत्तम संस्कारों के बिना विकसित राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता -विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार
-अध्ययन कक्ष लोकार्पण एवं छात्र परिषद शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण समारोह सम्पन्ननीमच (निप्र)। उत्तम संस्कारों के बिना विकसित राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों में संस्कार मजबूत करने के लिए मैकाले की शिक्षा नीति में परिवर्तन नई भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 लागू की है। प्रधानमंत्री का सपना है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में वधवा परिवार द्वारा निर्मित अध्ययन कक्ष के लोकार्पण एवं छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी शिक्षा योजना लागू की है। । विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर शिक्षा ग्रहण करें , ऐसी योजना बनाई गई है।देश को गर्व होना चाहिए कि वनांचल से आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के रूप में द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। यह भारत के लिए गौरव की बात है। आज इस विद्यालय में पढ़ने वाली बेटी कल की पीटी उषा कल्पना चावला या फाइटर विमान पायलट बन सकती है। घर-घर तिरंगा अभियान में सहभागी बने और सशक्त भारत के निर्माण में सहयोगी बने।पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी विद्यार्थी पौधारोपण अभियान में भी सहभागी बने।वधवा परिवार द्वारा विद्यालय विकास के निर्माण महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि विद्यालय विकास की योजना में नगरपालिका नीमच की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । छात्राएं ऐसा कार्य करें कि माता-पिता का गौरव बढ़ सके। वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर करण सिंह परमार ने कहा कि एक समय था जब विद्यालय की चारदीवारी भी नहीं थी। तत्कालीन सांसद लक्ष्मी नारायण पांडे के सांसद निधि और जन सहयोग से चारदीवारी एवं अन्य कक्षाओं व सुविधा गृह का निर्माण करवाया गया था।जिसमें वधवा परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। बच्चे पढ़ लिख कर मेहनत कर आगे बढ़े
। विद्यालय प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने इस अवसर पर सीएम राइज की परिकल्पना के बारे में अवगत करवाया ओर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर भविष्य का भारत और भारत के भविष्य, दोनो के निर्माण के लिए एक अभूतपूर्व फल की है। परिवर्तन कर विद्यार्थी को अच्छा इंसान बना कर आत्मनिर्भर युवा बनाया जाएगा। श्री जैन ने बताया कि आने वाले समय मे सीएम राइज विद्यालय में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलकूद, भारतीय संगीत, चित्रकला, प्रश्नमंच,आर्ट एंड क्राप्ट, से संबंधित
विधाए सिखाई जावेगी,विद्यार्थी में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारो का निर्माण कर एक ऐसा इंसान बनने हेतु प्रेरित किया जावेगा जो जीवन की कठिनाइयो से निपटने में सक्षम हो सके। सीएम राइज विद्यालय भवन में आने वाले समय मे विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सभी सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रहेगी।
इस अवसर पर सौरभ जिंदल की माताजी श्रीमती श्यामादेवी बिंदल द्वारा विद्यालय की कक्षा 10 वी की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त दो छात्राओं को 11-11 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।
विद्यालय विकास के कार्यों में , समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत नगरपालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल , जितेंद्रसिंह वधवा, हरर्मेंद्रसिंह वधवा, वीरेंद्र जायसवाल ,ओम प्रकाश गोयल ,विनय मारु, सत्यनारायण गोयल, सौरभ जिंदल भी मंचासीन थे। भारत विकास परिषद के संदीप खाबिया,पार्षद रामचंद्र धनगर विजय बाफना अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लहरा कर भारत माता की जय भी लगाई गई। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न औषधि वाले पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का शंखनाद भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर समाज सेवा का संकल्प लेकर आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा नवीं की छात्राओं ने शिक्षिका पुनीता निगम एवं ममता बैरागी के निर्देशन में सरस्वती वंदना से किया। आठवीं की छात्राओं शिक्षिका बबीता गहलोत के निर्देशन एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट की गणवेश में यातायात अनुशासन पर आधारित पंजाबी गीत ओ यारा मेरा दिल करदा गीत के साथ एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सेवा भावी वधवा परिवार द्वारा स्व. श्रीमती जसवंत कौर पति स्वर्गीय श्री मुंशीलाल वधवा की पावन स्मृति में विद्यालय में नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का लोकार्पण समारोह एवं नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एंव अंकुर अभियान के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सविता चौधरी एवं सुनीता पाटीदार ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार विद्यालय उप प्राचार्य महेश शर्मा ने व्यक्त किया।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सौरभ जिंदल ओम प्रकाश गोयल बेस्ट छात्रा ज्योति सत्यनारायण को कक्षा दसवीं में 72% अंक अर्जित करने रनिंग शील्ड,तथा कक्षा दसवीं की छात्रा अलसिया एवं सुल्ताना शौकत अली को 382 अंक प्राप्त करने के लिए सौरभ जिंदल की ओर से उनकी माताजी श्रीमती श्यामलता जिंदल द्वारा ₹11000 ,11000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।कृष्णा सुरेश को 88 पॉइंट 6 अंक अर्जित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 25000 के पुरस्कार के लिए चयनित होने पर अब्दुल कलाम आजाद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार की राशि मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित आगामी कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। कक्षा में बच्चों को स्नेह के साथ भावननात्मक रूप से शिक्षा के लिए रीना चावड़ा,समर्पित शिक्षक के लिए दीपक मंडोरिया को तथा विद्यार्थियो की उपस्थिति के लिए सोनम शर्मा ,सक्रियता के लिए सविता चौधरी आदि को रनिंग शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।