रतलाम मंडल की चार ट्रेन 9 सितंबर तक प्रभावित:रतलाम-चित्तौड़गढ़ और रतलाम डेमू ट्रेन कैंसिल, यात्रियों को होगी परेशानी
नीमच (निप्र)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवास कलां–नीमच के बीच डबलिंग का काम चल रहा है। प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। यात्री यात्रा करने से पहले इनके बारें में जान लें, तो परेशान नहीं होना पड़ेगा।रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर ट्रेन को चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच कैंसिल किया गया है। अब ट्रेन जमुना ब्रिज से 20 अगस्त को निकलेगी। जमुना ब्रिज से चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी लेकिन वापस वहीं से जमुना ब्रिज जाएगी। 8 सितंबर तक ट्रेन चित्तौड़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
इसी तरह 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी पैसेंजर ट्रेन को 21 अगस्त से रतलाम से कैंसिल किया गया है। यह ट्रेन रतलाम से रवाना होकर उदयपुर सिटी तक जाती है। लेकिन अब ट्रेन का संचालन 21 अगस्त से 9 सितंबर तक चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिटी तक का रहेगा।रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम की ट्रेन रद्द
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन 09499 रतलाम-चित्तौड़गढ़ स्पेशल डेमू, 21 अगस्त से 9 सितंबर तक कैंसिल रहेगी। ट्रेन हर दिन रतलाम से चित्तौड़गढ़ के लिए चलती है। 09500 चित्तौड़गढ़-रतलाम स्पेशल डेमू, 21 अगस्त से 9 सितंबर तक कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के लिए चलती है।