ब्रह्माकुमारी बहनों ने 850 से अधिक भाई-बहनों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधा*
नीमच । अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच केन्द्र द्वारा दो दिवसीय रक्षाबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत 850 से अधिक भाई-बहनों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर निर्विघ्न एवं सुरक्षित जीवन की कामना की गई । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट किया एवं सभी से आव्हान किया कि इस पवित्र अवसर पर ईश्वरीय रक्षासूत्र धारण करने के पूर्व अपनी किसी भी कमी कमजोरी या व्यसन आदि को त्यागने का दृढ़ संकल्प धारण करें तथा समाज हित का एक विशेष सद्गुण भी अवश्य अपनाऐं। उपस्थित सैंकड़ों भाई बहनों ने करतल ध्वनि के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया, साथ ही शपथ लेकर उक्त संकल्प धारण किया ।

सभी उपस्थित जनसमुदाय को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई शिव ज्योति बिन्दु की शक्ति सम्पन्न राखी बांधी गई तथा सभी को पवित्र प्रसाद भी वितरित किया गया । ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा ईश्व रीय रक्षासूत्र बंधवाने हेतु विधायक दिलीप सिंह परिहार, वरिष्ठर भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपडा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, अरविन्द चौपड़ा, डॉ विपुल गर्ग, डॉ. अनूप मंगल, पूर्व पार्षद विनित पाटनी सहित नगर के अनेक व्यापारियों, चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने भी श्रद्धापूर्वक ईश्व्रीय रक्षा सूत्र धारण किया । इस अवसर पर संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाईयां देकर देश भक्ति व स्वच्छता का संकल्प धारण करवाकर उपस्थित विशाल जनसमुदाय से अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत फहराने का आव्हान किया । जिसे भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम के तुरंत पश्चात ब्रह्माकुमारी संस्थान के भवन पर तिरंगा फहरा कर अभियान का शुभारंभ किया गया ।