भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ में 6 नगर सहसंयोजक बने
इन्दौर । भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक संजय जारोलिया ने सुरेन्द्रसिंह गहलौत, डॉ. ऋषिना नातू, नरेन्द्र कुशवाह, मोहित गुप्ता, श्रीमती स्नेहल अतुल जोशी एवं अशोक राठौर को शिक्षक प्रकोष्ठ का इन्दौर नगर के लिए सहसंयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नीतेश शर्मा के निर्देश एवं भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की सहमित से की गई है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव एवं दिनेश तिवारी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।