कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आधार संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र जारी
आगामी टीएल बैठक में सम्मानित किए जाएंगे उक्त बीएलओ
नीमच 26 अगस्त 2022, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बूथ लेवल स्तर पर मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश को दिए है। इसी क्रम में नीमच जिले मैं मतदाताओं के आधार संग्रहण का शत प्रतिशत कार्य करने वाले 5 बीएलओ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री मयंक अग्रवाल ने प्रशंसा पत्र जारी किए हैं
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बाबूलाल पाटीदार, सहायक अध्यापक - शा.प्रा. वि. तलाऊ बीएलओ ग्राम तलाऊ ने आधार संग्रहण कार्य में जिले में प्रथम स्थान, श्री विष्णु सेन, सहायक अध्यापक - शा.प्रा. वि. काना खेड़ा बीएलओ ग्राम पाणोली ने जिले में द्वितीय स्थान, श्री गोपाल चंदेल, सहायक अध्यापक - शा.मा. वि. क्रमांक - 1, बीएलओ वार्ड क्रमांक 181 जावद ने जिले में तृतीय स्थान, सुश्री कैलाश चंद्रवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम बराड़ा, बीएलओ ग्राम बराडा ने जिले में चौथा तथा सुश्री चंद्रकला जोशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम डिकेन, बीएलओ वार्ड क्रमांक 98 डिकेन ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री मयंक अग्रवाल ने इन सभी बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी किए हैं। आगामी टीएल की बैठक में उक्त सभी बीएलओ को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बताया कि जिले में आधार संग्रहण का शत-प्रतिशत कार्य करने वाले और भी बीएलओ को टीएल बैठक में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जावेगा सुश्री मीना ने सभी बीएलओ से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं का आधार संग्रहण का कार्य पूर्ण कर वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवाएं