43 क्विंटल पीडीएस चावल से भरा ट्रेक्टर जप्त

43 क्विंटल पीडीएस चावल से भरा ट्रेक्टर जप्त

 43 क्विंटल पीडीएस चावल से भरा ट्रेक्टर जप्त

मनासा। मनासा पुलिस थाना परिसर में, ट्रैक्टर में रखे चावल की जांच खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई.! चावल प्रथम दृष्टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना पाया गया। इसी आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में रखा चावल का वजन करवाया गया।जिसका कुल वजन 43 क्विंटल 80 किलो पाया गया, उक्त चावल को जप्त कर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन मनासा शाखा को सुपुर्दगी में दिया गया। वहीं मामले में जाँच अधिकारी नागोरी द्वारा बताया गया की, उक्त पिडीएस.चावल मालिक विवेक राठौर ने बताया  उपभोक्ताओं से 8 से 10 रुपए किलो में चावल खरीदा जाता है, ट्रैक्टर किसी विनोद पाटीदार के नाम से रजिस्टर्ड है,, जो की उक्त राशन की काला बाजारी में विवेक राठौर द्वारा विनोद पाटीदार से किराए पर ट्रैक्टर लाया गया था।


© Developed By COCTACARE.PVT.LTD