नागदा में स्कूल वेन को ट्रक ने मारी टक्कर- 4 बच्चों की मौत, 8 घायल
- स्कूल वेन में फंसे रहे घायल बच्चे, काफी मुश्किल से निकाला गया बाहर
नागदा। मध्यप्रदेश के नागदा में साेमवार की सुबह करीब 7 बजे एक भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में स्कूली बच्चों से भरी स्कूल वेन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में जहां 4 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 8 बच्चे गंभीर घायल हाे गए। इस ट्रैक्स गाड़ी 6 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चे बैठे हुए थे।जानकारी के अनुसार ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि बच्चाें से भरी स्कूल वेन पूरी तरह से पिचक गई और ट्रक भी काफी अधिक क्षतिग्रस्त हुआ । जबकि स्कूल वेन में फंसे रहे घायल बच्चों को बमुश्किल इससे बाहर निकाला जा सका।आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के चलते घायल बच्चाें काे बस में ही अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दाैरान कुछ बच्चाें काे बस में नीचे लेटाकर भी अस्पताल ले जाया गया। घायल बच्चाें में से दो बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। यह सभी बच्चे फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं।