मारुति ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग से पहले हुई 33000 बुकिंग, इनमें आधी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

मारुति ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग से पहले हुई 33000 बुकिंग, इनमें आधी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

  मारुति ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग से पहले हुई 33000 बुकिंग, इनमें आधी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड



नई दिल्ली। ऑटोमोटिव क्षेत्र कई तरीकों से एक चौराहे पर खड़ा है, जहां भविष्य में आगे बढ़ने के मौके हैं। यहां भारत में पैसेंजर व्हीकल सेंगमेंट (यात्री वाहन खंड) में अभी भी इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) वाले मॉडलों का दबदबा है, लेकिन बड़े पैमाने पर बाजार खंड में नई टेक्नोलॉजी के आने के साथ एक बदलाव निश्चित रूप से हो रहा है। और जब मास-मार्केट सेगमेंट की बात आती है, तो मारुति सुजुकी निर्विवादित लीडर बनी हुई है, जो अब मिड-साइज सेमगेंट के एसयूवी स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। इधर, हाल ही में पेश की गई Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) कुछ बहुत बड़े वादे कर रही है लेकिन उनमें से सबसे बड़ा एक स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरुआत है।
33,000 से ज्यादा बुकिंग
मारुति सुजुकी को ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी के लिए 33,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई है। इस एसयूवी के लिए आधिकारिक बुकिंग 11 जुलाई को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू की गई थी। कंपनी अपनी नई ग्लोबल फ्लैगशिप एसयूवी की आनेवाले त्योहारी सीजन से पहले लॉन्चिंग की तैयारी में जुटी है। भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे कारों के साथ होगा। इनके साथ ही ग्रैंड विटारा की टक्कर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरायडर से भी होगी, जो तकनीकी तौर पर एक जैसी हैं।