भारत जोड़ो यात्रा से मिशन 2023 की तैयारी:महाकाल दर्शन कर राहुल करेंगे चुनाव का शंखनाद

भारत जोड़ो यात्रा से मिशन 2023 की तैयारी:महाकाल दर्शन कर राहुल करेंगे चुनाव का शंखनाद

 भारत जोड़ो यात्रा से मिशन 2023 की तैयारी:महाकाल दर्शन कर राहुल करेंगे चुनाव का शंखनाद

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है। इस यात्रा की मेगा-शो की तरह प्लानिंग की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा  दिए गए निर्देशों के हिसाब से अब तक की जो तैयारी है, उसके अनुसार राहुल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और यहीं से कांग्रेस विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हो रही यह यात्रा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से मप्र में प्रवेश करेगी। यहां 16 दिन में यात्रा का पहला पड़ाव बुरहानपुर जिले के बोदारली में होगा।
आदिवासी बहुल जिलों में जाने की संभावना
मप्र में राहुल के साथ कांग्रेसी 382 किलोमीटर पैदल चलेंगे। यात्रा के दौरान राहुल के निमाड़ और मालवा में आदिवासी बहुल जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगाेन और धार में पहुंचने की संभावना है। इस दौरान भय, कट्‌टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति, रोजी-रोटी छीनने वाले अर्थतंत्र, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दाें पर जाेर रहेगा। मप्र में यात्रा का प्रभारी विधायक पीसी शर्मा और जीतू पटवारी को बनाया गया है।
इधर, कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 अगस्त को होने वाली हल्लाबोल रैली में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हों और सुनिश्चित करें कि रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें। कांग्रेसजन बाजार, मंडी और सार्वजनिक जगहों पर जाकर लोगों से संवाद करें।