अंतिम पंघाल ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

अंतिम पंघाल ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

 अंतिम पंघाल ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला


नई दिल्ली।भारतीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बुल्गारिया में हुई इस चैंपियनशिप में अंतिम ने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाड़ी एटलीन शगयेवा को 8-0 से हराया। इसके साथ ही वह अंडर 20 वीमेन वर्ल्ड चैंपियनशिप 53 किलो वर्ग में भारत की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गई है। अब तक इस प्रतियोगिता में किसी भी भारतीय महिला ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था और इस प्रतियोगिता को शुरू हुए 34 साल हो चुके हैं। लेकिन अब इस सूखे को अंतिम पंघाल ने खत्म कर दिया है आइए आप को उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं
टूर्नामेंट में अब तक के सफर पर एक नजर
फाइनल मुकाबला जीतने से पहले अंतिम पंघाल ने इस प्रतियोगिता में अपने सारे मुकाबले जीते। और ना सिर्फ मुकाबले जीते बल्कि बड़े ही अंतरों से विरोधी महिला रेसलर पर जीत दर्ज की। पहले मुकाबले को उन्होंने तकनीकी तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत 11-0 से जीता। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंतिम ने जापान की महिला रेसलर अयाका किमुरा और सेमीफाइनल मुकाबले में यूक्रेन की रेसलर को 11-2 से हराया।
नाम के पीछे बड़ी वजह
बता दें कि 17 साल की अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव से ताल्लुक रखती हैं। खेल उन्हें विरासत में मिला, अपनी बड़ी बहन सरिता को देख उन्होंने रेसलिंग में रुचि लेना शुरू की। गौरतलब है कि अंतिम अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी हैं और इस वजह से माता-पिता ने इनका नाम अंतिम ही रख दिया।