बोहरा समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, 153 मोटरसाइकल पर निकली भव्य रैली

बोहरा समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, 153 मोटरसाइकल पर निकली भव्य रैली

 बोहरा समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, 153 मोटरसाइकल पर निकली भव्य रैली

नीमच(निप्र)। अपने वतन से बेइंतेहा मोहब्बत का इजहार और देश के लिए वफादारी का पैगाम लेकर दाऊदी बोहरा समाज नीमच के धर्मावलंबियों द्वारा आज एक विशाल एवं भव्य बाइक रैली आयोजित की गई।जो कि बोहरा बाजार के बाहर से निकली। रेली में 153 बाइक पर बच्चे, युवकों एवं बुजुर्गों ने सवार होकर तिरंगा लहराते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान कर पूरे माहौल को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।  यह बाइक रेली शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। रैली में सम्मिलित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस अवसर पर आजा़दी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान का अनुसरण किया। साथ ही पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैगाम और दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के वतन के प्रति वफादारी की हिदायत को खासकर याद किया।