MDS NEWS : श्रावण के अंतिम सोमवार शाही सवारी का आयोजन, सीएम भी होंगे शामिल

MDS NEWS : श्रावण के अंतिम सोमवार शाही सवारी का आयोजन, सीएम भी होंगे शामिल


 


श्रावण मास के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी को भव्य रूप दिया जा रहा है। अंतिम सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। वे करीब 30 मिनट शाही सवारी में रहेंगे।


रथ में सवार होकर निकलेंगे महादेव


श्रावण के अंतिम सोमवार निकलने वाली शाही सवारी में भगवान पशुपतिनाथ शाही रथ में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। इसके लिए रथ को तैयार किया जा रहा है। जगन्नाथपुरी की तर्ज पर भक्त भगवान का रथ अपने हाथों से खीचेंगें। रथ पर पॉलिस व नक्काशी का कार्य शुरू हो गया है। भगवान की रजत प्रतिमा को रथ में आकर्षक श्रृंगार कर विराजित किया जाएगा। शाही सवारी की तैयारियां अंतिम चरम पर है।


रविवार को निकलेगी वाहन रैली


शाही सवारी के प्रचार प्रसार के लिए 7 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे वाहन रैली निकली जाएगी। यह वाहन रैली पशुपतिनाथ प्रांगण से निकलेगी, जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी व शाही सवारी मे शामिल होने को लेकर धर्मालुजनों से आह्वान करेगी।






छप्पन भोग 21 अगस्त को


सावन मास में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के तहत भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रातःकाल आरती मंडल के तत्वाधान में 21 अगस्त रविवार को छप्पन भोग महोत्सव एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन होगा और भगवान का नयनाभिमय श्रृंगार किया जाएगा।