उदयपुर।बड़गांव क्षेत्र में आज UDA की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान गरीब परिवारों के मकानों पर जेसीबी चला दी गई, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ये परिवार वर्षों से इस जमीन पर रह रहे थे।
कई मकान ढहाए गए, लोग हुए बेघर UDA की टीम ने कार्यवाही की शुरुआत करते हुए कई झोपड़ियों और कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ डाला। इस दौरान महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अपने घर बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी।
स्थानीय लोगों में फूटा आक्रोश तोड़े गए घरों के बाद क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे UDA कार्यालय पहुंच गए और जोरदार विरोध दर्ज कराया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा"सरकार हमें बिना विकल्प दिए सड़क पर छोड़ रही है। क्या गरीबों का कोई हक नहीं?"भीड़ और विरोध के चलते कार्यवाही बीच में रोकी गई।
UDA की टीम जब कुछ और मकानों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी, तो घूरतलापी क्षेत्र में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। विरोध बढ़ता देख और स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते अधिकारियों को कार्यवाही रोकनी पड़ी और टीम को मौके से लौटना पड़ा।प्रशासन का पक्षUDA अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही नियमानुसार थी और पहले से सूचना दी गई थी।हालांकि, विरोध और मानवीय पहलू को देखते हुए आगे की कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।