नीमच (निप्र)। रेलवे एवं सीआरपीएफ की महिलाओं ने शहर के प्रसिद्ध किलेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली तीज उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। इस मौके पर पारंपरिक आकर्षक पोशाक में सुसज्जित
महिलाओं ने शिव व माता पार्वती को समर्पित गीतों एवं सावन के गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
समाजसेवी श्रीमती विद्या शर्मा ने बताया हरियाली तीज का उत्सव सौंदर्य और प्रेम के उत्सव के साथ एक धर्म का उत्सव है। इसमें सभी सुहागिनी महिलाओं का एक मंच आने का अवसर मिलता है। हम सभी के लिए यह एक गौरव की बात है।