बिजौलिया।बिजौलिया पुलिस ने एमपी-सिंगोली स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को 30 लीटर कच्ची हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस चौकी कास्या प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को यह कार्रवाई की। गश्त के दौरान मध्यप्रदेश सीमा से जुड़े कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। जांच करने पर उसके कब्जे से 30 लीटर हाथ कसीद शराब बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान 19 वर्षीय सत्तू लाल कंजर के रूप में हुई है। वह बड़ा चिताबड़ा का निवासी है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल RJ 06 BL 0772 को भी जब्त किया गया है।
इसी अभियान के दौरान पुलिस ने न्यायालय द्वारा वांछित स्थाई गिरफ्तारी वारंटधारी राणा जी का गुढ़ा निवासी दुर्गाशंकर बलाई (31) को भी पकड़ा। फरार चल रहे शैतान कंजर (21) को भी हिरासत में लिया गया।
इसके अलावा, मुख्य सड़क पर शराब के नशे में झगड़ा कर रहे पिता-पुत्र को भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल पांच लोगों - सत्तू कंजर, दुर्गाशंकर बलाई, राकेश भील, मागो लाल भील और शैतान कंजर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में एएसआई नरेश कुमार, नरेन्द्र, शिवपाल, रणजीत और हेमराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।