सिंगोली पुलिस को मिली सफलता, डोडाचूरा बरामद

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता, डोडाचूरा बरामद

 


सिंगोली ( निरंजन शर्मा ) । बिना नम्बर की 02 मो.सा 01. बिना नम्बर की एक पुरानी सफेद नीले पट्टे वाली हिरो एचएफ डिलक्स मो. सा. की सीट के पिछे बंधे मिले 04 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 81.960 किलोग्राम डोडाचूरा 02. एक बिना नंबर की पुरानी काले रंग की स्पलेण्डर प्लस मो.सा की सीट के पिछे बंधे मिले 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक 78.570 किलोग्राम डोडाचूरा कुल 160.530 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त 02 आरोपी को किया गिरफ्तार।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपी बाबुलाल पिता भोलाजी जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चितोडगढ़ (राज.) के कब्जे वाली एक बिना नंबर की पुरानी सफेद नीले पट्टे वाली हिरो एचएफ डिलक्स मो.सा. की सीट के पिछे बंधे मिले 04 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 81.960 किलोग्राम व दिनेश पिता पृथ्वीराज जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चितोडगढ़ (राज.) के कब्जे वाली एक बिना नंबर की पुरानी काले रंग की स्पलेण्डर प्लस मो.सा की सीट के पिछे बंधे मिले 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में मरा अवैध मादक 78.570 किलोग्राम कुल 160.530 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपीगण 01. बाबुलाल पिता भोलाजी जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चितोडगढ़ (राज), ०२ दिनेश पिता पृथ्वीराज जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चित्तोडगढ़ (राज) को किया गिरफ्तार।

दिनांक 10.07.2025 की शाम के समय देहात गश्त व अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर घटना स्थल परीच्छा रोड मडेसरा फंटा गाम रुपपुरिया पर आरोपियो बाबुलाल पिता भोलाजी जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चित्तोडगढ़ (राज.) के कब्जे वाली एक बिना नंबर की पुरानी सफेद नीले पट्टे वाली हिरो एचएफ डिलक्स मो.सा. की सीट के पिछे बंधे मिले 04 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 81.980 किलोग्राम व दिनेश पिता पृथ्वीराज जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला  चितौड़गढ़ (राज.) के कब्जे वाली एक बिना नंबर की पुरानी काले रंग की स्पलेण्डर प्लस मो.सा की सीट के पिछे बंधे मिले 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक 78.570 किलोग्राम फुल 160.530 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपीगण 01 बाबुलाल पिता भोलाजी जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चितोडगड (राज.). 02. दिनेश पिता पृथ्वीराज जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अनरपुरा की झोपडीया पंचायत बलकुंडी थाना जावदा तहसील रावतभाटा जिला चितोडगढ़ (राज.) को किया गिरफ्तार। आरोपियो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जप्त संपत्ती- 01. काले रंग के 07 प्लास्टिक के कटटी में भरा 160.530 किलोग्राम अवेध मादक पदाथ डोडाचूरा किमती 16,05,300 रूपये

02. एक बिना नंबर की पुरानी सफेद नीले पट्टे वाली हिरो एवएफ डिलक्स मो.सा. इंजन नम्बर हा11एंज4बी03352 चेचिस नम्बर म्बल्हार20914801892 है किमती 30000 रुपये

03. एक बिना नंबर की पुरानी काले रंग की स्पलेण्डर प्लस मो.सा इंजन नम्बर हा11ए8पी4म00173 चेचिस नम्बर म्बल्हाव220पी4म00743 है किमती 40000 रुपये।

सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।