सिंगोली ( निरंजन शर्मा ) । एक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP44GA1869 के पीछे बॉडी में अन्दर काले रंग के 17 कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 306 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त.श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी श्री रोहित राठोर जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा एक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP44GA1869 के पीछे बॉडी में अन्दर काले रंग के 17 कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 306 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है।
दिनांक 08.08.25 की रात्री के समय दैहात गश्त व अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर बाद रोड गश्त करते समय ग्राम पलासिया तरफ से एक सफेद रंग की पीकअप गाडी आती दिखाई दी उक्त पीकअप का चालक पुलिस के वाहन को देखकर अपनी पीकअप वाहन को तेज गति से भगाकर ग्राम बरडावदा से नयागांव कातर के कच्चे रस्ते पर ले गया शंका होने पर उक्त पीकअप वाहन का पीछा करते पीकअप वाहन घटना स्थल बरडावदा से नयागाँव कातर कच्चा रास्ता तालाब के पास जंगल ग्राम बरडावदा पर पानी व किचड मे पीकअप वाहन फंस जाने से उसका चालक अपने पीकअप वाहन को छोडकर ग्राम नयागांव कातर की तरफ जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया उक्त वाहन की तलाशी लेते उक्त महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP44GA1869 में से अवैध मादक पदार्थ 306 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है। जप्त वाहन स्वामी, अज्ञात पिकअप चालक आरोपी की पतारसी जारी है
जप्त संपत्ती- 01. 17 काले रंग प्लास्टिक के कट्टो में भरा 306 किलोग्राम अवेध मादक पदाथ डोडाचुरा किमती 30,60,000 रूपये,
02. एक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP44GA1869 इंजन नम्बर TBK4B91595 चेचिस नम्बर MA1ZR2TBKK5C1470 है किमती 08 लाख रुपयेसराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे थाना प्रभारी श्री भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।