गाय से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल सिंगोली से नीमच रेफर

गाय से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल सिंगोली से नीमच रेफर

 


सिंगोली  ( निरंजन शर्मा )।डीकेन से सिंगोली आते समय ग्राम मनोहरपुर में गाय से टकराकर सिंगोली निवासी कालू पिता शंभुलाल खटीक मोटर मेकेनिक गंभीर घायल हो गया तो राहगीरों ने सिंगोली पुलिस को सूचना दी सिंगोली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिंगोली थाने के आरक्षक रुद्र प्रताप सिंह जवान दिनेश गरवाल डायल हंड्रेड के ड्राइवर अंतर सिंह की तत्परता से घायल को तत्काल सिंगोली अस्पताल पहुंचाया गया वहां मौजूद हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा प्रारंभिक उपचार कर गंभीर घायल कालू मोटर मेकेनिक को नीमच रेफर कर दिया गया घायल के परिजन भी सिंगोली अस्पताल में पहुंच गए थे बताया जा रहा है कि ग्राम मनोहरपुर में आए दिन घटना घटित होती रहती है।