उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया



उदयपुर। उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि समीजा के ढाबरा में चोरी सहित अन्य कई मामलों में दो आरोपियों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से आठ से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ।

“थानाधिकारी ने बताया- 12 जुलाई 2025 को समीजा स्थित ढाबरा में घर दो बदमाश एक घर में घुसे। वहां सो रही बुजुर्ग जराबी बाई को डरा-धमकाकर चांदी का एक डंक, चूड़ियां, एक किलो चांदी के कड़े, सोने की नथ, टॉप्स, नगदी सहित लूट ले गए। साथ ही घर में रखी दो लाइसेंसी टोपीदार बंदूक सहित अन्य सामग्री चुराकर ले गए।


“मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मालावरी निवासी होमाराम पिता जेताराम गमेती और लालू उर्फ ललित गमेती को मालावरी के गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोह के अन्य साथियों के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और नकबजनी की करीब आठ वारदातें करना कबूल किया। पुलिस के अनुसार मामले में फरार 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

“पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सायरा के पुनावली गांव में बंदूक की नोक पर जेवरात सहित नकदी चुराई थी। बाघपुरा में एक घर और एक दुकान में चोरी कर जेवर और नकदी चुराई थी। इसके अलावा गोगुंदा बाइपास स्थित दुकान में चोरी और केलवाड़ा में चंदन के पेड़ चुराए थे।