मंदसौर - नीमच -जावरा के सांसद संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओ के बारे में कितने गंभीर है ? : :पूर्व विधायक डॉक्टर सम्पत स्वरूप जाजू

मंदसौर - नीमच -जावरा के सांसद संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओ के बारे में कितने गंभीर है ? : :पूर्व विधायक डॉक्टर सम्पत स्वरूप जाजू



नीमच। नीमच के पूर्व विधायक डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू ने मंदसौर नीमच जावरा के सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता की तथाकथित कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए एक बयान में कहा है कि मंदसौर- नीमच - जावरा के सांसद श्री सुधीरजी गुप्ता को देश के अन्य भागो में स्वीकृत रेल परियोजनाओं के बारे में बहुत चिंता है ,जिसका उदाहरण संसद में प्रश्न के माध्यम से पिछले वर्ष पूछे प्रश्न से ज्ञात  होता है जिसमे उन्होंने रेल मंत्री से कश्मीर की रेल परियोजना की प्रगति के बारे में प्रश्न उठाया  था ।लेकिन संसदीय क्षेत्र कि रेल परियोजनाओं को स्वीकृत हुए वर्षों हो गये है वे अभी भी धरातल पर नहीं उतरी उनका लाभ नहीं मिला उसके बारे में वे मौन धारण कर बैठे हैं !

डाक्टर जाजू ने कहा कि आज भी निम्न रेल परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ जो दशक पूर्व से स्वीकृत है -

बड़ी- सादडी - नीमच रेल लाइन परियोजना 

नीमच - रतलाम दो हरी करण परियोजना 

नीमच, मंदसौर रेल स्टेशनों का उन्नयन कर अमृत भारत रेल स्टेशन बनाने की योजना

नीमच -कोटा रेल लाइन का सिंगोली हो कर फ़ाइनल सर्वे 

नीमच - रामगंज मनासा होकर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे !

-- बघाना रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 

- विभिन्न रेलवे अंडर ब्रिज में जल भराव और उनकी निकासी का कार्य 

- रेलसेवा सर्विस ट्रेन ( मेमो ट्रेनों के माध्यम से  मंदसौर नीमच को इंदौर,रतलाम , चंदेरिया ( चित्तौड़गढ़) और कोटा से जोडा जाय जिससे दूर की लंबी ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलेगी ।

डाक्टर जाजू ने आरोप लगाया कि सांसद मोहदय द्वारा  निम्न जरूरी रेल सुविधाओं के प्रति कोई ठोस कार्यवाही विगत वर्षों में नहीं की गई जिसका ख़समियज़ा क्षेत्र भुगत रहा है।

 -कई ट्रेनों का विस्तार किया जाय जैसे भिंड - रतलाम का नीमच तक, उज्जैन - चित्तौड़गढ़ को दोनों तरफ़ भोपाल और उदयपुर तक ,प्रस्तावित कोटा - पूना ट्रेन को तीन दिन मंदसौर नीमच होकर चलाया जाय !मंदसौर को दिल्ली होते हरिद्वार तक सीधी ट्रेन सुविधा पुनः प्रारम्भ की जाए ।

उदयपुर - बांद्रा ट्रेन को अहमदाबाद होकर चलाने का निर्णय किया जा रहा है उसे तीन दिन नीमच मंदसौर होकर चलने दिया जाय और बाकी तीन दिन अहमदाबाद होकर चलाये !दुर्भाग्य है कि हमारे क्षेत्र के सांसद हमारी कहावतो को चरितार्थ कर रहे हैं ।"घर का बच्चा भूखा मरे और पड़ोसी की चिंता।"इसका मतलब है कि अपनी समस्याओं को छोड़कर दूसरों की समस्याओं पर ध्यान देना।घर का जोगी जोगना, आन गाँव का सिद्ध'*