रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संतोष प्रेमाणी

रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संतोष प्रेमाणी



नीमच। नीमच रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन किया गया  । साधारण सभा अध्यक्ष राजेश गांधी सचिव मुकेश बाहेती कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग द्वारा  बैठक में कई विषयों पर चर्चा कर आम सहमती से प्रस्ताव पारित किए गए।नए सत्र के लिए अध्यक्ष का मनोनयन सर्वानुमति से निर्विरोध संतोष प्रेमाणी को अध्यक्ष बनाया गया। साधारण सभा में कमल गट्टानी, विनोद होतवानी, पंकज पारीख,नरेंद्र नलवाया, अशोक मोदी, सुंदरमल जैन, मदन धाकड़, मितेश गट्टानी अमर राजदेव कमल सोनी मनीष टिलवानी भारत भोजवानी आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव मुकेश बाहेती द्वारा किया गया।