नीमच। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा जनपद के ग्राम मजिरिया में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रं. एक एवं दो का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, नाश्ता व भोजन वितरण का जायजा लिया। उन्होने बच्चों से आंगनवाड़ी केंद्र में नियमित आने, नाश्ता व भोजन वितरण एवं गुणवत्ता के बारे में पूछा। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी के बच्चों के टीकाकरण की भी जानकारी ली। इन केंद्रो में दर्ज बच्चों की तुलना में अच्छी उपस्थिति पाई गई। कलेक्टर ने मजिनिया क्र.1, आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को केंद्र में करवाई जा रही बाल सुलभ गतिविधियों की सराहना भी की। कलेक्टर श्री चंद्रा ने पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी केंद्र भवन में पर्याप्त लाईट लगवाने, स्कूल परिसर की साफ-सफाई व घास की साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने क्षतिग्रस्त अतिरिक्त कक्ष एवं अनुपायोगी कीचन शेड को डिस्मेंटल करवाकर वहॉं नया अतिरिक्त शाला कक्ष निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में उपस्थित शाला जाने योग्य दो बालिकाओं को स्कूल में नियमित रूप से भेजकर, अध्यापन करवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।