नीमच। सीआरपीएफ कैम्पस के ग्रुप केन्द्र का 58वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आकर्षक एवं मनमोहक तरीके से सजाये गये ऐतिहासिक शौर्य स्थल में शहीद स्मारक पर ग्रुप केंद्र के डीआईजी श्री सुरेन्द्र कुमार ने अधिकारियों व जवानों के साथ अमर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर, भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोक शस्त्र में बैंड धुन के साथ शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया, शहीदों को सलामी तथा ’’वतन की राह में वतन के नौजवान शहीद हों’’ के देशभक्ति से ओतप्रोत गीत का परम्परागत गायन किया गया।
तत्पश्चात ग्रुप केंद्र के क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली तथा उपस्थित सभी अधिकारियों ने ‘सरदार पोस्ट‘ से लाई गई परम पावन माटी से भरे पवित्र कलश पर माल्यार्पण किया। डीआईजी ने बताया कि आज ही के दिन 1 अगस्त 1968 को सीआरपीएफ की जन्म स्थली नीमच में ग्रुप केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसकी आज 58वीं वर्षगांठ मनाने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज हम यहां ग्रुप केंद्र नीमच का स्थापना दिवस बना रहे हैं। नीमच न केवल सी.आर.पी.एफ. की जन्मस्थली है, अपितु यह सीआरपीएफ के क्रमिक विकास का साक्षी भी है। उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार द्वारा जिस उद्देश्य के लिए सीआरपीएफ को खड़ा किया था, उस पर यह बल एकदम खरा उतरा है। यह बल हर चुनौति से निपटने में सक्षम और पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र में तैनात सभी अधिकारियों एवं जवानों तथा उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप केन्द्र, नीमच बल के सबसे पुराने ग्रुप केन्द्रों में से एक है और इस दिन कुछ अन्य ग्रुप केन्द्रों एवं संस्थानों की भी स्थापना की गई थी, उन्हें भी इस ग्रुप केन्द्र के सभी सदस्यों की ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं। इसके अतिरिक्त, इस पावन अवसर पर बल की परम्परा अनुसार रात्रिभोज में ग्रुप केंद्र के सभी मैस में बड़ाखाना का आयोजन किया
गया। बताते चले कि ग्रुप केंद्र के स्थापना दिवस से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम बाद में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भव्य मेले का आयोजन सहित अन्य मनोरंजक एवं रोमांचकारी स्पर्धाएं आदि गतिविधियां होंगी।