नीमच।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडएशन द्वारा सेक्टर नंबर 4 के ग्राम पंचायत धनेरिया कला अंतर्गत आने वाले गोकुलधाम कॉलोनी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया ।
यात्रा की शुरुआत राधा कृष्ण मंदिर गोकुलधाम से विष्णेश्वर महादेव मंदिर तक महिलाओं द्वारा कलश एवं भजन कीर्तन के साथ यात्रा निकली की गई तत्पश्चात विष्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नवांकुर सखी को पौधे एवं बीजरोपित थैलिया वितरित की गई।इन बीज रोपित थैलियों को नवांकुर सखी वर्ष भर देख रख कर इन्हें पौधे के रूप में विकसित करेंगी और वर्ष भर बाद इनका रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनेगी।कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष एवं आरोग्य भारती जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीना जी जायसवाल,श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद,ताराचंद जी पाईवाल,संस्था अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री,मेंटर राजकुमारी चौधरी,msw विद्यार्थी धनवंती एवं समस्त नवांकुर सखी शामिल हुई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।