नीमच।पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है को ध्यान में रखते हुए श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच ने विगत हरियाली अमावस के उपलक्ष में व श्री नेमीनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक के शुभ अवसर पर बुधवार को ट्रेचिंग ग्राउंड भोलियावास मे जरूरतमंद लोगों को 61 भोजन के पैकेट मिठाई सहित वितरित किए!
कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवकार महामंत्र की स्तुति से किया गया! तत्पश्चात संस्था के उपस्थिति सभी सदस्यों ने मिलकर मिठाई सहित भोजन के 61 पैकेट वितरित किए जिन्हें पाकर महिलाएं ,बच्चे व पुरुष सभी के चेहरों पर प्रसन्नता थी!इस अवसर पर संस्था की समता मारू, कमला मोगरा, आशा पितलिया, चंदा कोठारी, प्रियंका मोगरा, शिमला फाफरिया, प्रीति छिगावत, आशा मेहता, ज्योति कच्छारा, कृष्णा चेलावत, अध्यक्ष माया वीरवाल, उपाध्यक्ष ज्योति मोगरा, कोषाध्यक्ष अंजना जैन सह कोषाध्यक्ष सुलभा दुग्गड, सहसचिव मीना दक,सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे आभार सचिव भावना चौधरी ने व्यक्त किया।