सिंगोली (निरंजन शर्मा ) । नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री ज्ञैयसागर सागर जी महाराज अर्ह योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व उपशममति माताजी का ससघ के सानिध्य में भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित हुआ समाज के राजु ठग व निलेश साकुण्या ने बताया कि आर्यिका ससघ का नगर में 37 साल बाद मंगल चातुर्मास हो रहा है जिससे समाजजनों में काफी उत्साह का वातावरण है माताजी ससघ के सानिध्य में 21जुलाई सोमवार को दोपहर 12 बजे माताजी ससघ का कार्यक्रम स्थल कि और प्रदार्पण जुलूस के साथ गाजे बाजे के साथ हुआ कार्यक्रम में मांगलिक बेला में सर्व प्रथम ध्वजारोहण हुआ ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्रावक श्रैष्ठी सुधीर कुमार भावना उत्कर्ष जुही जैन बाजा परिवार रानीपुर झांसी वाले परिवार को मिला मंगलाचरण नेहा बगड़ा किया चित्र अनावरण दिप प्रज्वलन करने का सौभाग्य चांदमल पुष्पेंद्र कुमार अखिलेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार जैन बगड़ा परिवार को मिला माताजी ससघ को शास्त्र भेट का सौभाग्य श्रावक श्रैष्ठी प्रभुलाल ज्ञानचंद कैलाशचंद्र चांदमल ठग बोराव वाले परिवार को मिला वही उसके बाद आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का सिंगोली युवावर्ग ने अर्घ चढाया वही विज्ञान जाग्रति महिला मण्डल व पाठशाला के बच्चों व बाहर से पधारने वाले सभी समाजजनों ने अर्पित किया है वही उसके बाद माताजी ससघ को शात्र भेंट समाज के महिलाओं ने भेट किए उसके बाद मंगल कलश स्थापना समारोह में प्रथम कलश लेने का सोभाग्य श्रावक श्रैष्ठी चांदमल पुष्पेंद्र कुमार अखिलेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ दुसरा सम्यक दर्शन कलश लेने का सोभाग्य धापू बाई कैलाश चन्द्र सौरभ कुमार कुशाल बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ तीसरा कलश सम्यक ज्ञान कलश लेने का सोभाग्य अभय कुमार अशोक कुमार शुभम कुमार अर्चित कुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ वही अन्य कलश भी समाजजनों को प्राप्त हुआ वही कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने सहभागिता कर माताजी का आशीर्वाद लिया । वही रावतभाटा क्षैत्र के एडिशनल एसपी भगतसिंह हिगन्ड व संजय जैन पधारे जहा पर समाजजनों ने तिलक माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया उसके बाद दोनों माताजी ससघ के मंगल प्रवचन हुए इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन पण्डित शुभम बड़ामलहरा वाले व अभिषेक ठोल सिंगोली वाले ने संगीतमय भजनो से सभी को मनमोह लिया इस अवसर मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष लाभचंद पटवारी सुरेंद्र हरसोला रमेश धानोत्या मेवाड़ प्रान्त के लाभचंद सिलोरिया संजय सांवला आदी दिल्ली फिरोजाबाद महरोनी रुठियाई आगरा ललितपुर रानीपुर रावतभाटा बिजोलिया आरोली आदी गांवों के समाजजन उपस्थित थे।