*आज खुलेगा उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर*

*आज खुलेगा उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर*

 


उज्जैन।मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर विराजित भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन वर्ष में केवल एक बार, नागपंचमी के अवसर पर आम श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे के लिए कराए जाते हैं*। 

*इस वर्ष मंदिर के पट  आज 28 जुलाई सोमवार की रात 12 बजे खोले जाएंगे। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनितगिरी महाराज द्वारा त्रिकाल पूजन संपन्न किया जाएगा। पूजन के उपरांत रात करीब 1 बजे से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के पट 29 जुलाई मंगलवार की रात 12 बजे बंद कर दिए जाएंगे*।

*भगवान श्री नागचंद्रेश्वर का मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह के ठीक ऊपर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित है। पट खुलने के बाद त्रिकाल पूजन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारीगण भी पूजन-अभिषेक में शामिल होंगे। नागपंचमी के दिन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे पुनः महानिर्वाणी अखाड़ा द्वारा विशेष पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम को महाकाल की आरती के बाद पुजारियों और पुरोहितों द्वारा पूजन संपन्न किया जाएगा*।