खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही,ढाबे का निरीक्षण कर ,खाद्य तेल का नमूना लिया

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही,ढाबे का निरीक्षण कर ,खाद्य तेल का नमूना लिया

 


नीमच । सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायत पर अमन ढाबा का खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों के दल ने आकस्मिक निरीक्षण कर, खाद्य तेल का नमूना लिया ।कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़  के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच द्वारा चंबल कालोनी मनासा रोड नीमच स्थित अमन ढाबा पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण उपरांत खाद्य पदार्थों के निर्माण में उपयोग किए जा रहे खाद्य तेल का नमूना मानक स्तरों की जांच हेतु लिया गया और राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल भेजा गया है । ढाबा संचालक को साफ सफाई रखने  एवं खाद्य पंजीयन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत  कार्यवाही की जाएगी।उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं श्री राजू सोलंकी द्वारा की गई है।जांच अभियान सतत जारी रहेगा।