जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ और उसके दो साथियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया है। खबर से पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को खुशी और राहत मिली है। इंदौर के सुशील नथानियल (58) भी इस हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक थे। उनके छोटे भाई विकास कुमरावत ने बताया कि वे लंबे समय से सोच रहे थे कि इस हमले के आतंकवादी पकड़े क्यों नहीं गए। उन्होंने सेना द्वारा मास्टरमाइंड को मार गिराए जाने की कार्रवाई को सरकार और सेना की एक विशेष उपलब्धि बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके भाई की मौत का दुख अभी भी ताजा है और उनका परिवार इससे उबरने की कोशिश कर रहा है।