गिरदोडा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा आयोजित, विधायक श्री दिलिप सिह परिहार ने मातृ शक्ति को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प*

गिरदोडा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा आयोजित, विधायक श्री दिलिप सिह परिहार ने मातृ शक्ति को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प*

 


नीमच ।म.प्र. जन अभियान परिषद नवांकुर सखी अभियान अंतर्गत हरियाली यात्रा जावी सेक्‍टर के ग्राम गिरदोडा में  नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा आयोजित की गयी। आयोजन में मुख्‍य अतिथि विधायक नीमच श्री दीलिप सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मदन धनगर , मंडल अध्‍यक्ष श्री विश्‍वास पाटीदार, उपाध्‍यक्ष श्री सतीश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता किशन शर्मा, पूर्व जनपद सदस्‍य देवकरण जी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन माली, लोकेश चांगल उपस्थित रहे । ग्राम की महिला नवांकुर सखियो को नीम, जामुन, बीज रोपित  थैलियों को वितरित किया जिन्हें ये नवांकुर सखी पौधे के रूप में विकसित करेंगी एवं पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में रोपित किया जायेगा। विधायक श्री दीलिप सिंह परिहार ने सभी  नवांकुर सखियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प दिलाया एवं कहा कि पर्यवरण के प्रति मातृ शक्ति पहले से ही जागरूक है,  सनातन संस्कृति के त्योहार वृक्षों की पूजा से जुड़े हैं और इनका पूजन  माता बहने करती है। जन अभियान की नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के कार्यक्रम के सार्थक परिणाम आएंगे। मंडल अध्यक्ष श्री विश्वास पाटीदार ने कहा कि पौधा जब वृक्ष बनता है तो वह प्रत्येक जीव के लिए उपयोगी होता है, नवांकुर सखियों की हरियाली का संदेश देते हुए यह यात्रा भी समाज को नई दिशा प्रदान करेगी। जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा हरियाली यात्रा के आयोजन के उदेश्‍य एवं महत्‍व को बताया। आयोजन में श्री राजेन्‍द्र सिंह चौहान, ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति के रामसिंह यादव, हेमंत जाटव सहित ग्रामवासी एवं महिलाऐं उपस्थित थी।