सिंगोली (निरंजन शर्मा )।शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कचरूमल गुर्जर का मोहनलाल गुर्जर एवं साथियों द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह सिंगोली से दूध बेचकर अपने गांव कंवर जी का खेड़ा लौट रहा था। परिजन सुबह से ही उसकी तलाश में थे और दिनभर सिंगोली थाने पर डटे रहे।सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोपुरिया गांव में दबिश दी और पूरी रात छानबीन जारी रखी। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिंगोली पुलिस ने अंततः कचरू मल को सकुशल बरामद कर थाने लाया।जैसे ही कचरू मल को पुलिस थाने लायी, परिजनों की आँखों में आंसू आ गए। परिवार ने सिंगोली पुलिस का आभार प्रकट किया और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और सतर्कता का ही परिणाम है कि आज कचरू मल सुरक्षित है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर रतनगढ़ टीआई वीरेंद्र झा सहित विशेष पुलिस बल को सिंगोली थाने पर भेजा गया। समाजजनों और परिजनों को पुलिस की कार्यवाही से अवगत कराया गया और थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपहरण व मारपीट में लिप्त आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।अपहरण कर्ताओं को पकड़ने गई टीम में सिंगोली थानाधिकारी बीएल भाभर,उप निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक रुद्र प्रताप सिंह,रविन्द्र पाटीदार,आरक्षक ,सुनील डिंडोर,रामकरण गुर्जर,रिंकू ,महेंद्र सिंह एवं रतनगढ़ थाना की टीम शामिल थे।