बिजोलिया प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निर्णय

बिजोलिया प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निर्णय

   


तिलस्वा।प्रसिद्ध शिव धाम श्री तिलस्वा महादेव में नीलकंठ रिसोर्ट पर ऊपरमाल बिजोलिया प्रेस क्लब की मीटिंग आयोजित की गई  । पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सर्वसम्मति से पत्रकार संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन की अध्यक्षता में कई निर्णय लिए गए ।

वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सोनी ने बताया की क्लब का रजिस्ट्रेशन करवाया जाए ,जिन सदस्यों का पूर्व में शुल्क जमा नहीं हुआ है वो सदस्य गण कोषाध्यक्ष ललित चावला के पास जमा करा देवे जिससे रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई को तीव्रता मिले ।

पत्रकार दिनेश सनाढय ने भी बात रखी कि  कवरेज के लिए अपने क्षेत्र में पत्रकारों से टोल कर्मियों द्वारा शुल्क वसूला जा रहा है जिससे कवरेज के लिए जाने पर विवाद होता आ रहा है ।नया नगर टोल प्लाजा पर प्रेस क्लब के सदस्यों का टोल फ्री हो , जिसका स्थाई समाधान होना चाहिए ,इस संबंध में वहां के प्रभारी से चर्चा की जाए । इस पर सोमवार को प्रातः 10 बजे टोल प्लाजा नया नगर सभी संगठन के सदस्यों को उपस्थित अनिवार्य रूप से उपस्थित दर्ज करवाने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया ।

साथ ही पत्राकार संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए जिसमें माडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का पूरा एक ही संगठन बनाया जाए । इसमें सदस्यों का चयन भी सर्वसम्मति से किया प्रस्ताव लिया गया । 

बैठक के पश्चात जोगणिया माता ट्रस्ट कमेटी की अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी पंचायत समिति बिजौलिया के विकास अधिकारी अशेष शर्मा और कांस्यॉ पुलिस चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल से भी प्रेस क्लब के सदस्यों ने चर्चा की गई ।बैठक ऊपरमाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष घनश्याम पाराशर, कोषाध्यक्ष ललित चावला , संरक्षक जगदीश सोनी  , वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सनाढय , वरिष्ठ पत्रकार गिरधर पाराशर,वरिष्ठ पत्रकार केसरी मल मेवाड़ा , वरिष्ठ पत्रकार मुकेश माहेश्वरी , पत्रकार संघ के सदस्य बलवंत जैन , दीपक राठौड़ , सुरेश राठौर आदि सदस्य मौजूद थे ।