तिलस्वॉ।श्री तिलस्वॉ महादेव का ग्राम वासियों ने अभिषेक हवन करवाया ।वार्ड पंच मथुरा लाल अहीर ने बताया की तिलस्वॉ महादेव ग्राम वासियों ने अभिषेक हवन करवा कर क्षेत्र की ख़ुशहाली की कामना की गई ।
इस मौक़े पर गणेश पटेल , मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर , प्रहलाद सेन , रघुनाथ अहीर , छीतर लाल बैरिया , तुलसी राम लाल अहीर , नानकी लाल, सुरेश गोस्वामी आदि सहित गणमान्य उपस्थित थे ।