चित्तौड़ से जयपुर तक पहुंचेगा पानी, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
उदयपुर।उदयपुर जिले के उदयसागर बांध का जलस्तर रविवार को 22 फीट पर पहुंच गया। यह स्तर बांध की पूर्ण भराव क्षमता (24 फीट) से केवल 2 फीट कम है। लगातार बारिश और स्वरूप सागर बांध से पानी की आवक के चलते स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए, इसके मद्देनज़र रविवार शाम को विधायक श्री फूल सिंह मीणा की उपस्थिति में उदयसागर बांध के गेट खोले गए।
गेट खुलते ही जलधारा कल-कल करती हुई तेज़ी से बह निकली। यह बहाव आगे बढ़ते हुए ब्रिटिश नदी में परिवर्तित होता है, जो चित्तौड़गढ़ से होते हुए जयपुर तक पानी पहुंचाता है।
इस दौरान जल संसाधन विभाग गिरवा की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र, विशेषकर बेड़च नदी के किनारों पर किसी भी प्रकार की गतिविधि — जैसे स्नान, मछली पकड़ना, या बहते पानी में पार करना — पूरी तरह से वर्जित है। प्रशासन ने किसी भी तरह की जनहानि और दुर्घटना से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।जल संसाधन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि वर्षा की तीव्रता बनी रही तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।