मांडलगढ़।मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने चांदजी की खेड़ी सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग सेंटर का उद्घाटन किया इस योजना के अंतर्गत कृषि संयंत्रों का क्षेत्रवासियों को कृषि कार्य हेतु कृषकों को भरपूर लाभ मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान "एक पेड़ मां के नाम" हरियालों राजस्थान महाभियान के तहत पौधारोपण किया एवं उपस्थित जनता जनार्दन से पेड़ लगाने व देख देख करने का आव्हान किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ,भाजपा वरिष्ठ नेता गोवर्धन वैष्णव, मनोज सनाढ्य, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, जीएसएस अध्यक्ष प्रताप सिंह, व्यवस्थापकमिठू सिंह, बिट्ठल तिवाड़ी, धर्मराज खटीक, मुकेश धाकड़, पार्वती सालवी, विनोद शर्मा, राजू बैरागी, पिंटू शर्मा ग्रामीण उपस्थित रहे।