आजादी के 77 साल बाद भी आदिवासी अंचल राजपुरा झंवर के रहवासीयो को नही मिल पा रही मुलभुत सुविधा

आजादी के 77 साल बाद भी आदिवासी अंचल राजपुरा झंवर के रहवासीयो को नही मिल पा रही मुलभुत सुविधा



सिंगोली(निरंजन शर्मा) ।सिंगोली तहसील के ग्राम राजपुरा झवर के नया पुराना डेम में आजादी के 77 साल होने पर भी पानी की निकासी की व्यवस्था सही न होने से विगत सालों से जर्जर हो चुके मार्ग में ना तो रोड ना पुलिया कुछ नहीं होने से राजपुरा झवर की नई आबादी , नया पुराना, जूना पुराना तीनों गांव के लोग सभी  मुलभुत सुविधाओं से वंचित है मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल ताजा मामला यह है की बच्चों को स्कूल में गए तीन दिन हो गए । बहते हुऐ  इस पानी में पालक ना तो अपने बच्चों को निकाल सकते हैं ना ही कुछ बीमारी डीलेवरी आदि में लोग अस्पताल पहुंच पाते हैं इस हालत में कहीं और रास्ता भी नहीं है पिछले 15 साल से लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं की पुलिया बन जाए पर  सबसे बड़ी बात इन तीनों गांव में आदिवासी लोग जो रोज मजदूरी करके आटा ले आते है इस स्थिति में पेट भरना मुश्किल हो रहा हैं  ग्राम वासीयों की अपील है कि शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी व जनप्रतिनिधि  इसको गंभीरता से ले इस समस्या का स्थाई निदान कर आमजन को राहत प्रदान करने की कृपा करें।