उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 387 अपराधी गिरफ्तार, 877 जगहों पर दी दबिश

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 387 अपराधी गिरफ्तार, 877 जगहों पर दी दबिश



IG गौरव श्रीवास्तव व SP योगेश गोयल के नेतृत्व में चला विशेष अभियान

उदयपुर।IG गौरव श्रीवास्तव व SP योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस ने जिले में विशेष रेड और एरिया डोमिनेंस अभियान चलाया। सुबह-सवेरे शुरू हुए इस व्यापक अभियान में 530 से अधिक पुलिसकर्मियों की 110 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने 877 से अधिक स्थानों पर दबिश दी।


 387 अपराधी गिरफ्तार, जिनमें

• 03 जघन्य अपराधों में वांछित

• 66 स्थायी वारंटी

• 13 सामान्य प्रकरणों में वांछित

• 270 निरोधात्मक कार्यवाही के तहत

• 09 NDPS, Arms व आबकारी एक्ट में

• 05 अन्य अधिनियमों में

• 35 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ


SP योगेश गोयल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।