उदयपुर।पुलिस थाना गोवर्धनविलास की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित शातिर चोर कालू उर्फ काला लण्डी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी पर स्थायी वारंट भी जारी था और वह गुजरात व सिरोही क्षेत्र में लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था।
गिरफ्तार आरोपी ने उदयपुर, पाली व सिरोही जिलों में 15 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूर्व में इस गिरोह के तीन सदस्य – भंवर उर्फ भोमिया, अंकित उर्फ कालू और रोशन उर्फ तितर – पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
वर्कशॉप से चोरी की बड़ी वारदात
दिनांक 11 अगस्त 2024 को देवाली स्थित गमेरबाग क्षेत्र में लव-कुश मोटर गैराज में रात के समय हुई चोरी में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 12 गाड़ियों की बैटरियां, टूल्स, डीवीआर, म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान चोरी किया था। चोरी गई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई थी।
सीसीटीवी फुटेज बना सुराग पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के करीब 25 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर पहले गिरफ्तार अभियुक्त भोमिया को चिन्हित किया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात स्वीकार की और अपने साथियों के नाम बताए। अंतिम बचा आरोपी कालू उर्फ काला लण्डी भी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड कालू उर्फ काला लण्डी के खिलाफ नकबजनी, मारपीट और छेड़छाड़ के कुल 3 प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक का निर्देशन, सतर्क टीम यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के पर्यवेक्षण तथा वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ व थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में की गई।
टीम में शामिल रहे अधिकारी:
श्री मनोहर सिंह,हेड कांस्टेबल मोहन लाल,कांस्टेबल दिनेश सिंह, अंकित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हेमन्त कुमार, जितेन्द्र सिंह,साइबर सेल: लोकेश रायकवाल,पुलिस अभी आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।अनुसंधान जारी है।